प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस
शहर के पाली रोड स्थित एक निजी होटल में सोन कला केंद्र की मासिक बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता संस्था के संरक्षक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एसबी प्रसाद ने की. बैठक में कम उपस्थिति को देखते हुए तय किया गया कि लगातार तीन बैठक में जो भी सदस्य या पदाधिकारी उपस्थित नहीं होते हैं, उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा. जिन सदस्यों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा, उनको संस्था से निष्कासित किया जाए. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ प्रसाद ने कहा कि सोन कला केंद्र के अधीन चल रहे संकट मोचन सहायता केंद्र से जारी कूपन का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा गरीब व असहाय लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जाय. कूपन संस्था के कोषाध्यक्ष के पास रहेगा. संस्था से जरूरतमंदों का मुफ्त में जांच व इलाज किया जायेगा. बैठक में संस्था का स्थायी कार्यालय जल्द खोलने की बात भी कही गयी. अंत में मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बैठक में डॉ राकेश, संजय कुमार,उदय गुप्ता,जगनारायण पांडेय, जयप्रकाश मौर्य, मुन्ना रजक, महेंद्र राम, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

