कोचस. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर लकड़ी मोड़ के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो स्कूली छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. छात्राओं की पहचान कुछिला (कैमूर) थाना क्षेत्र के मुखरावं निवासी प्रेम राम की पुत्री खुशबू कुमारी और रमेश राम की पुत्री रूपा कुमारी के रूप में की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि दोनों छात्राएं राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा से परीक्षा देकर वापस अपने गांव लौट रही थी. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी गत मंगलवार को उक्त स्थल पर परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्रा इटाढ़ी (बक्सर) थाना के कुकुढ़ा निवासी बबलू सिंह की पुत्री नीतू कुमारी सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है