रोहतास में जुलूस के दौैरान करेंट लगने से युवक की हुई मौत का मामला
प्रतिनिधि, अकबरपुर
रोहतास में चांद जुलूस में मातम के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोहतास-डेहरी पथ को शुक्रवार शाम छह बजे से शनिवार के दिन एक बजे तक जाम रखा. प्रदर्शनकरियों ने दोषियों को हटाने और मृतक के परिवार को मुआवजा और नौकरी की मांग की. वहीं लगभग बीस घंटे के बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान अकबरपुर पहुंचे और उनके हस्तक्षेप के बाद सड़क से जाम हटाया गया. घटना के बाद मंत्री ने स्थिति को बिगड़ते देख खुद आने का फैसला शुकवार के रात में लिया और टेलीफोन पर अपना संदेश भेज कर शांति बनाए रखने कि अपील की. शनिवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे मंत्री ने अकबरपुर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता की. कहा कि इस घटना की वैज्ञानिक जांच होगी और जो भी अधिकारी से लेकर कर्मचारी दोषी पाये जायेंगे उन्हें सजा दी जायेगी.इसके बाद मृतक इस्माइल अहमद की मां से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार लाख का चेक प्रदान किया. कहा कि अल्पसंख्यक विभाग से भी परिवार को सहायता दी जायेगी .वहीं ग्रामीणों ने सांत्वना के बाद सड़क को बीस घंटे के बाद खाली किया और यातायात बहाल हुई.
20 घंटे तक रोहतास प्रखंड की बिजली रही बाधित
इधर, रोहतास प्रखंड में करेंट लगने से युवक की मौत और चार केघायल होने के बाद गुस्साये लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर सड़क पर बवाल काटा. आनन-फानन में बिजली विभाग के कर्मियों ने पूरे रोहतास प्रखंड की बिजली को काट दी. पूरी रात प्रखंड क्षेत्र की बिजली कटी रही.पानी के लिए दिनभर तरसे लोग
लगभग बीस घंटे बिजली कट जाने से लोगों के घरों का पानी टंकी से खत्म हो गया और मोटर नहीं चलने से लोग पानी के लिए परेशान रहे. वहीं बिजली नहीं रहने से लोग गर्मी से भी परेशान दिखे. लोग घरों में उमस से परेशान हो कर पदाधिकारीयों से बार-बार बिजली बहाल कराने की गुहार लगाते रहे.लेकिन, सारी कोशिश नाकाम रही. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली विभाग अपनी मनमानी हमेशा से करती आयी है. हम लोगों को फोन करने पर जवाब भी नहीं दिया जाता है.पूरी रात यात्रियों ने सड़कों पर बितायी
डेहरी से नौहट्टा यदुनाथपुर जानें वाले यात्रियों ने सुंदरगंज-मुख्य सड़क पर ही बस में बैठ कर रात बितायी. एक दर्जन से अधिक सवारी जिनका आसपास कोई ठिकाना नहीं था, उन लोगों ने सड़क पर पूरी रात बितायी और जाम हटने का इंतजार किया.पुलिस छावनी में तब्दील रहा अकबरपुर
घटना के बाद सारी दुकानें बंद हो गयी और उग्र लोग सडक ॉजाम कर टायर जलाने लगे. रात्री बारह बजे शव आने के बाद सड़क पर रख कर नारेबाजी होने लगी. जिससे पूरे जिले की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अकबरपुर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

