सासाराम न्यूज : दरिहट-नासरीगंज पथ पर आयरकोठा गांव के समीप हुई घटना
अकोढ़ीगोला़
दरिहट-नासरीगंज पथ पर आयरकोठा गांव के समीप सोमवार की दोपहर में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया. उसके नीचे स्कूटी दब गया. हालांकि, स्कूटी सवार बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, तथागत स्कूल के शिक्षक अर्जुनबिगहा निवासी विश्वरंजन कुमार स्कूल से स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान दरिहट की तरफ से सरिया लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आ रहा था. ट्रैक्टर अचानक सड़क पर पलट गया. इसमें शिक्षक की स्कूटी ट्रैक्टर के नीचे दब गयी. शिक्षक उस दौरान कुछ दूरी पर फेंका गये. शिक्षक बाल-बाल बच गये. इस हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि सड़क पर ट्रैक्टर पलटने की सूचना मिली है. गश्ती दल मौके पर पहुंचकर सड़क से ट्रैक्टर को हटा रहा है. इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है