बिक्रमगंज. नोनहर गांव में निर्मित अमृत सरोवर, जिसे वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के लिए संवारा गया था, रविवार को अपने वास्तविक उद्देश्य को प्राप्त करता दिखा. जब प्रखंड ही नहीं, बल्कि आसपास के कई प्रखंडों और दूसरे जिले से आये सैकड़ों छात्र-छात्राएं अमृत सरोवर के बने घाट पर बैठकर मैट्रिक प्री महापरीक्षा देते नजर आये. यह दृश्य ग्रामीण शिक्षा की बदलती तस्वीर का सशक्त उदाहरण बन गयी. मैट्रिक परीक्षा-2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को बेहतर तैयारी का अवसर देने और उनके आत्मविश्वास को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से मंथन लाइब्रेरी नोनहर की ओर से इस मैट्रिक प्री महापरीक्षा का आयोजन किया गया. प्राकृतिक, शांत और अनुशासित वातावरण में आयोजित इस परीक्षा में 600 से अधिक अभ्यर्थियों की भागीदारी यह दर्शाती है कि अब ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी प्रतिस्पर्धा को गंभीरता से स्वीकार कर रहे हैं. परीक्षा के बाद आयोजित सम्मान समारोह में बालिका वर्ग और बालक वर्ग के टॉप 10-10 अभ्यर्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया. दोनों वर्गों के टॉप तीन विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया. प्रथम स्थान पाने वाले को साइकिल व द्वितीय स्थान पाने वालों को स्मार्ट घड़ी मिली प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल, द्वितीय स्थान पाने वालों को स्मार्ट घड़ी और तृतीय स्थान पर रहे अभ्यर्थियों को स्टडी लैंप सहित शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गयी. वहीं, चौथे से दसवें स्थान तक आने वाले सभी चयनित अभ्यर्थियों को दीवार घड़ी, मोमेंटो और मेडल देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया. नोनहर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व उपमुखिया जय प्रकाश प्रभाकर ने दोनों वर्गों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एक-एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर यह संदेश दिया कि समाज अब शिक्षा में निवेश को प्राथमिकता देने लगा है. मैट्रिक प्री महापरीक्षा अनुकरणीय पहल : अतिथि सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द डीपीएस के निदेशक अखिलेश कुमार ने कहा कि प्री परीक्षा का उद्देश्य डर पैदा करना नहीं, बल्कि आत्ममूल्यांकन कर आगे बेहतर करने की दिशा दिखाना है. उन्होंने कहा कि सफलता और असफलता दोनों ही सीख का माध्यम हैं. टॉप थ्री चयनित विद्यार्थियों को उन्होंने द डीपीएस से इंटर की पढ़ाई करने का प्रस्ताव भी दिया और कहा कि सीबीएसइ बोर्ड से आगे की पढ़ाई के इच्छुक छात्रों के लिए संस्थान के दरवाजे खुले हैं. विशिष्ट अतिथि सिसौड़ा पंचायत, रामगढ़ (कैमूर) के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन गांवों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाते हैं और यह प्रयास अन्य क्षेत्रों के लिए भी अनुकरणीय है. वहीं, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री किरण प्रभाकर ने कहा कि इस परीक्षा ने यह साबित कर दिया कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को तैयार हैं. नोनहर पंचायत की मुखिया आभा कुमारी ने कहा कि अमृत सरोवर जैसे सार्वजनिक स्थल का उपयोग शिक्षा के लिए होना समाज के लिए शुभ संकेत है. आयोजक मंडल में शामिल युवा इस आयोजन को सफल बनाने में मंथन लाइब्रेरी के संचालक संजय कुशवाहा, मंजीत कुशवाहा, यूनिक क्यूज सेंटर के संचालक आशीष पाठक के साथ टिंकू कुमार, रितेश कुमार, नीरज राय, रजनीश कुशवाहा, विशाल, सन्नी देवल, धर्मेंद्र, सत्यजीत, नीरज, धीरज, पुनीत, बादल, अनुराग, सुमन, अरुण, राहुल, पवन, शुभम, पिंटू और गौतम की सक्रिय भूमिका रही.वहीं इस मौके पर उपस्थित गणमान्यों में बीडीसी अजय गांधी,रितेश तिवारी,शिक्षक सुरेंद्र सिंह,उमेश कुशवाहा,एसटीआर के आर पी सिंह,कंचन कुमार सिंह के अलावे कई शिक्षकगण मौजूद रहे. बालिका वर्ग से टॉप चयनित अभ्यर्थी प्रथम लक्की कुमारी गोडारी द्वितीय अनु कुमारी बिक्रमगंज तृतीय पार्वती कुमारी दावथ चौथा डिम्पल कुमारी मानपुर काझाई पांचवां ब्यूटी कुमारी नटवार छठवां शिवालिका शर्मा बारुण सूर्यपुरा सातवां ऊष्मा कुमारी शंकरडीह काराकाट आठवां सोनम राज सोतावां नोखा नौवा डिम्पल कुमारी कवई दावथ दशवां स्थान प्रीति कुमारी नाद काराकाट दशवां स्थान शिखा कुमारी इटवा काराकाट बालक वर्ग में चयनित टॉप 10 अभ्यर्थी प्रथम सुनील कुमार गुप्ता अमाथु दुर्गाडीह दूसरा चंदन कुमार करथ भोजपुर तीसरा पियूष कुमार सूर्यपुरा चौथा सत्यम कुमार खरोज सूर्यपुरा पांचवां गोलू कुमार घुसियां कलां छठवां अमन कुमार बाल्हा नोनहर सातवां मंजीत कुमार सिंह उदयडीहरी आठवां प्रवीण कुमार नौवा सत्यम गुप्ता घुसियां कलां दसवां रवि कुमार गंहरियां काराकाट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

