11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत्तीस घंटे बाद जाम से मिला निजात, एनएच-19 पर लौटी रफ्तार

सड़क चौड़ीकरण और ब्रिज निर्माण कार्य के कारण लगा था जाम

जाम के कारण बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से आने-जाने वाले यात्री रहे फंसे कच्चा माल लदे वाहनों के फंसने से व्यापारियों को उठाना पड़ा आर्थिक नुकसान सड़क चौड़ीकरण और ब्रिज निर्माण कार्य के कारण लगा था जाम प्रतिनिधि, शिवसागर शिवसागर में एनएच-19 पर लगे भीषण जाम से लोगों को करीब 36 घंटे बाद राहत मिली. कुम्हउ मोड़ से टेकारी गांव तक करीब 10 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लगी रही. जगह-जगह चल रहे सड़क चौड़ीकरण और ब्रिज निर्माण कार्य के कारण मार्ग को वनवे कर दिया गया था. इससे वाहनों की गति थम गयी और देखते ही देखते महाजाम की स्थिति बन गयी. जाम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से आने-जाने वाले यात्री भी फंसे रहे. कड़ाके की ठंड में घंटों वाहन के अंदर या सड़क पर खड़े रहना लोगों के लिए बड़ी परेशानी साबित हुआ. कई यात्रियों को समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाने के कारण रास्ते में ही उतरकर कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. जाम का सबसे ज्यादा असर एंबुलेंस और मालवाहक वाहनों पर पड़ा. वाराणसी रेफर किए जा रहे मरीजों की एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही, जिससे मरीजों और उनके परिजनों की चिंता बढ़ गयी. वहीं, सब्जी, फल और अन्य कच्चा माल ले जा रहे वाहनों के जाम में फंसने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. करीब छत्तीस घंटे की मशक्कत के बाद धीरे-धीरे जाम खुला और यातायात सामान्य होने लगा. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि निर्माण कार्य के दौरान बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की गयी होती, तो इतनी बड़ी परेशानी से बचा जा सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel