फोटो-22- घटना के बाद चाट में पलटा ट्रैक्टर. प्रतिनिधि, करगहर सासाराम- चौसा पथ पर बिलासपुर मोड़ के समीप शनिवार की रात ट्रैक्टर और कार की टक्कर में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान भोजपुर जिला अंतर्गत धनगाई थाना क्षेत्र के दलिमपुर गांव निवासी अब्दुल फरीद का बेटा गुलाम वारिस और सलमा खातून के रूप में की गयी. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात नौ बजे के लगभग सासाराम- चौसा पथ बिलासपुर मोड़ के समीप कोचस की तरफ से जा रहे कार की आमने- सामने की टक्कर सासाराम की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर से हो गयी. जिससे ट्रैक्टर सड़क किनारे चाट में पलट गया और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि टक्कर के बाद कार में बैठे गुलाम वरिस और सलमा खातून गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए तिलकापुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सासाराम रेफर कर दिया. उन्होंने कहा कि कार और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

