संझौली.
नारायणपुर ग्रिड में मरम्मत का कार्य करने के कारण ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी सूर्यपुरा फीडर की विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 11 बजे तक व संझौली फीडर विद्युत आपूर्ति में 12 बजे से 13 बजे तक गुरुवार को बंद रहेगी. इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता संचरण प्रमंडल बिक्रमगंज उपेंद्र सिंह ने दी. बताया कि उक्त अवधि में मरम्मत का कार्य किया जायेगा. सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज राज कुमार ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना काम निपटा लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

