26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय टीबीटी शिक्षक सम्मान से जिले की तीन शिक्षिकाएं सम्मानित

लॉ कॉलेज पटना में आयोजित टीबीटी शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में रोहतास जिले की तीन शिक्षिकाएं सम्मानित हुईं, जिसमें संझौली प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय संझौली की शिक्षिका कंचन सिंह, सासाराम प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय चौखंडी पथ की श्वेता, डिहरी प्रखंड के श्री देवनारायण मध्य विद्यालय मकराईन की भूमिका वर्मा को सम्मानित किया गया.

सासाराम ऑफिस. लॉ कॉलेज पटना में आयोजित टीबीटी शिक्षक सम्मान समारोह 2024 में रोहतास जिले की तीन शिक्षिकाएं सम्मानित हुईं, जिसमें संझौली प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय संझौली की शिक्षिका कंचन सिंह, सासाराम प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय चौखंडी पथ की श्वेता, डिहरी प्रखंड के श्री देवनारायण मध्य विद्यालय मकराईन की भूमिका वर्मा को सम्मानित किया गया. शिक्षिकाओं को यह सम्मान विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए प्रदान किया गया. विदित हो कि उक्त शिक्षिकाओं में से शिक्षिका कंचन सिंह को राष्ट्रीय बालिका शिक्षा सम्मान 2024 से सम्मानित किया जा चुका है. शिक्षिका कंचन सिंह को यह सम्मान मिलने पर लोगों के बधाई का तांता लगा हुआ है. लोगों का कहना है यह सम्मान पाकर शिक्षिका ने जिले का मान बढ़ाया है. गौरतलब हो कि यह सम्मान उन्हें बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा, प्रो ज्ञान देव मणि त्रिपाठी, एससीईआरटी के ज्वाइंट डायरेक्टर रमेश चंद्र आदि के द्वारा प्रदान किया गया. मालूम हो कि यह सम्मान बिहार के उन शिक्षकों को प्रदान किया जाता है, जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार ऑनलाइन शिक्षा देने का काम करते हैं. इस समारोह में बिहार के 38 जिला से लगभग ढाई सौ सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. यह शिक्षक सम्मान एक ऐसा सम्मान है, जो सोशल मीडिया नवाचार शिक्षा का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जो सदैव सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यों को संपादित करता है. इस उपलब्धि के लिए जिले में शिक्षकों के बीच हर्ष का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें