प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय. नगर निगम में वर्ष 2025-26 के लिए 353 करोड़ 28 लाख 60 हजार रुपये का बजट मंगलवार को बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हो गया. महापौर काजल कुमारी ने बताया कि बोर्ड की बैठक में बजट का प्रारूप पेश किया गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बजट से शहर का विकास होगा. लोगों की सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. शहर का सौंदर्यीकरण होगा. उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व में सफाई व्यवस्था के लिए लिये गये निर्णय के आलोक में यथाशीघ्र उपकरण व वाहन खरीदने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया. बुडको द्वारा शहर में नल-जल की योजना में सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक वार्ड में लगेगी तीन हाइमास्ट नगर निगम बोर्ड ने शहर के प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन हाइमास्ट लगाने का निर्णय लिया. महापौर ने बताया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन हाइमास्ट लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत सभी पार्षदों से अपने वार्ड में चिह्नित तीन-तीन स्थानों की सूची मांगी गयी है. हाइ मास्ट के लिए निविदा के माध्यम से स्थापन की योजना है. उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में होली और रमजान पर्व के अवसर पर शहर में प्रकाश व्यवस्था व सफाई की चर्चा के बाद, सफाई प्रभारी को निर्देशित किया गया. ज्ञातव्य हो कि बजट का प्रारूप नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति में पहले से पारित हो गया था, जिसे बोर्ड ने भी पारित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है