12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला आभूषण चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की गहने के साथ तीन गिरफ्तार

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ स्थित आभूषण दुकान में चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवसागर पुलिस ने तीन महिलाओं को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिधि, शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ स्थित आभूषण दुकान में चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवसागर पुलिस ने तीन महिलाओं को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के गिरधरिया मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान में गुरुवार को खरीदारी के नाम पर गयी तीन महिला चोरों ने चांदी के गहने चोरी कर लिये थे. जिसके बाद स्वर्ण व्यवसायी आदित्य कुमार सोनी के आवेदन पर शिवसागर थाने में कांड संख्या 12/26 दर्ज की गयी थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए शिवसागर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. दुकान व आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गये, जिसमें तीनों महिलाओं की पहचान की गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार महिला चोरों के पास से चोरी गयी एक जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी की मछली बरामद की गयी. पूछताछ में महिलाओं ने चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार महिलाओं में चेनारी थाना क्षेत्र के पांडेयडिही गांव निवासी सुदामा पांडेय की पत्नी सुमन देवी, शिवसागर थाना क्षेत्र के औरईया गांव निवासी लवकुश पांडेय की पत्नी सीमा देवी और कैमूर जिला अंतर्गत बेलाव थाना क्षेत्र के करौना गांव निवासी स्व चंद्रभूषण पांडेय की पत्नी निलावती कुंवर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel