11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजपुर में ठंड का कहर, अलाव नहीं जलने से लोग बेहाल

चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं, बढ़ी परेशानी

राजपुर.

क्षेत्र में ठंड का प्रकोप दिनों-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. तापमान लगातार अपने न्यूनतम स्तर की ओर बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड के कारण लोगों के बीमार होने की गति भी तेज हो गयी है. इसके बावजूद राजपुर प्रखंड प्रशासन ठंड से अनजान बना हुआ है. क्षेत्र के लोग स्थानीय प्रशासन से चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग कर रहे हैं. बाजार निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष रामजीत राय, संजय पांडेय, किसान नेता राजेश कुशवाहा, व्यवसायिक मंच के प्रतिनिधि संतोष सोनी, मजदूर नेता रंगनाथ चौधरी, उमेश साह, बिनोद साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि अब तक चौक-चौराहों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पायी है, जबकि ठंड चरम पर पहुंच गयी है. लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि जगह-जगह अलाव जलते रहने से ठंड से राहत मिलती है. अलाव नहीं जलने से आमजन को इस शीतलहर में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. मामले में अंचलाधिकारी पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि अलाव जलाने की दिशा में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि रविवार तक अलाव की व्यवस्था कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel