11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माणाधीन नगर पंचायत भवन हटाने की मांग

शहर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, हाइस्कूल के पास भवन से पढ़ाई प्रभावित होने का दावा

विकास समिति ने बताया स्थल उपयुक्त, आपत्ति को बताया निरर्थक फोटो- 5- कोचस छावनी परिसर में आयोजित बैठक में शामिल लोग. प्रतिनिधि, कोचस कोचस उच्च विद्यालय के समीप निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय भवन को लेकर लोगों ने आपत्ति व्यक्त की है. इसे लेकर गत शनिवार को कोचस छावनी परिसर में आयोजित बैठक में नगरवासियों ने विरोध दर्ज कराया. लोगों का कहना था कि कोचस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप नगर पंचायत भवन बनने से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होगा. बैठक में पूर्व जिला पार्षद मुन्ना पासवान ने कहा कि पुराने पंचायत भवन के आसपास पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. इसके बावजूद एक साजिश के तहत हाइस्कूल के पास नगर पंचायत कार्यालय बनाया जा रहा है. हालांकि, नगर क्षेत्र के एक वर्ग ने निर्माण का समर्थन करते हुए कहा कि निर्माणाधीन नगर पंचायत भवन कहीं से भी गलत नहीं है, क्योंकि यह कोचस के केंद्र में बन रहा है. सासाराम-चौसा पथ स्थित ऊपरी पुल के किनारे कार्यालय होने से लोगों को यहां सुगमता से पहुंचने में सुविधा होगी. इधर, जन विकास समिति के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता खेदन प्रसाद सिंह ने निर्माणाधीन नगर पंचायत भवन के स्थल को उचित बताया. उन्होंने कहा कि यदि विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो रहा है, तो उसमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि करीब तीन साल पहले इसका शिलान्यास किया गया था और उसी समय से कार्य चल रहा है. उस दौरान किसी ने भी आपत्ति दर्ज नहीं करायी. अब जब निर्माण कार्य में सरकार की 50 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है, तो इस स्तर पर आपत्ति करने का कोई औचित्य नहीं है. बैठक की अध्यक्षता रविंद्र कुमार सिन्हा ने की, जबकि संचालन मुन्ना पासवान ने किया. बैठक में तेज नारायण दुबे, दिलीप केसरी, सुरेंद्र दूबे, विनय चौधरी, सूरज सेठ, रामप्रवेश सिंह कुशवाहा, मनोज चक्रवर्ती, हिटलर खान, उमेश गुप्ता, भोला शाहबादी, चुनमुन पांडे, शहजाद खान, आंशिक अंसारी, वैष्णो वर्मा, रोहित केसरी, सोनू शर्मा, प्रमोद दुबे, प्रेम प्रभात हरि, मुरारी ठाकुर सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel