कोचस. थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में मंगलवार को 11 हजार केवीए बिजली तार की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गयी. मृतका 14 वर्षीया वंदना कुमारी कुदरा (कैमूर) थाना क्षेत्र के मतबरपुर गांव निवासी राम व्यास चौधरी की पुत्री बतायी जाती है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह एक सप्ताह पूर्व पंडितपुरा गांव स्थित अपने मौसी के घर आयी हुई थी. मंगलवार को छत पर भींगे कपड़े डालने के दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आकर पूरी तरह झुलस गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. अपर थानाध्यक्ष विजय बैठा ने बताया कि पुलिस परिजनों के आवेदन पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है