सासाराम नगर. शहर के सत्यम प्लेस में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के गरीब स्वाभिमान सम्मेलन में पहुंचे राज्य सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलहाल कोई वैकेंसी नहीं है. एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी अगर पदयात्रा कर रहे हैं, तो यह बेहतर है. लोगों की समस्या जानने का उन्हें मौका मिलेगा. हालांकि, 2035 तक फिलहाल इन दोनों नेताओं के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सरकार लगातार कई कार्य कर रही है. हमलोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें मिल रहा है कि नहीं. किसी कारणवश अगर उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, तो उसके संबंधित अधिकारियों से बात कर लाभुकों को मदद किया जायेगा. इस सम्मेलन में जिलास्तरीय पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

