नोखा.
थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप वार्ड नंबर आठरह निवासी रंजन कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. रंजन कुमार ने बताया कि सोमवार को परिवार के सभी सदस्य घर का ताला बंद कर शादी समारोह में चले गये थे. मंगलवार के सुबह में आकर देखा, तो कमरे का ताला टुट्टा हुआ है और घर में आलामारी और बक्सा का ताला तोड़कर करीब एक लाख के गहने और सामान गायब है. इसकी सूचना नोखा थाने को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि चोरी को लेकर के थाने में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि वार्ड 18 निवासी रंजन कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की करवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है