बिहार की अंडर-14 टीम में हुआ चयन, रीवा में दिखायेंगे प्रतिभा फोटो-5- जगदीप गुप्ता. ए- पीयूष तिवारी. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस जिले के लिए गर्व का क्षण आया है. जिले के दो होनहार फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन 69वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (एसजीएफआइ अंडर-14) के लिए बिहार राज्य टीम में किया गया है. ये दोनों खिलाड़ी मध्य प्रदेश के रीवा में सोमवार यानी एक दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित खिलाड़ियों में पहला नाम सासाराम प्रखंड के बड्डी ग्राम निवासी जगदीप गुप्ता का है. वे मध्य विद्यालय दरीगांव के छात्र हैं. आर्थिक रूप से साधारण परिवार से आने वाले जगदीप के पिता एक छोटी किराना दुकान चलाते हैं. आश्चर्यजनक रूप से जन्म के समय उनके दोनों घुटने अंदर की ओर मुड़े हुए थे. लेकिन, फुटबॉल खेलने की निरंतर मेहनत और लगन ने न केवल उनकी प्रतिभा को तराशा, बल्कि उनके घुटने भी पूरी तरह ठीक हो गये. उनके माता-पिता सहित पूरे परिवार में इस उपलब्धि से अत्यंत खुशी का माहौल है. वहीं, दूसरे खिलाड़ी चेनारी प्रखंड के नारायणा ग्राम के पीयूष तिवारी हैं. वे मध्य स्कूल नारायणा में पढ़ते हैं. उनके पिता छोटे किसान हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद पीयूष ने फुटबॉल के प्रति अपने जुनून को कभी कम नहीं होने दिया. उनके माता-पिता ने भी बेटे के चयन पर गर्व व्यक्त किया है. दोनों खिलाड़ियों का चयन पहले आठ अक्त्तूबर को रोहतास जिले के स्तर पर और 12 नवंबर को पटना प्रमंडल स्तर पर हुआ था. अब वे बिहार टीम से राष्ट्रीय मंच पर खेलेंगे. जगदीप ने प्रशिक्षण शंकर स्पोर्ट्स क्लब, फजलगंज न्यू स्टेडियम सासाराम के अंतर्गत प्राप्त किया है. उनके कोच बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर आर्मी से सेवानिवृत्त दामोदर सिंह ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि जगदीप फुटबॉल में उज्ज्वल भविष्य रखते हैं. वहीं पीयूष ने प्रशिक्षण बिहार 11 फुटबॉल क्लब में पाया है. उनके कोच एनआइएस फुटबॉल उपेंद्र तिवारी ने विश्वास जताया कि पीयूष आने वाले वर्षों में राष्ट्रीयस्तर पर बड़ा नाम बनायेंगे. रोहतास जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता से लौटने के बाद दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने रोहतास को गौरवान्वित करने का अवसर दिया है. इन दो युवा खिलाड़ियों की सफलता ने जिले में खेल के प्रति उत्साह और भरोसा दोनों को नई ऊर्जा प्रदान की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

