सड़क जाम कर मुआवजे की मांग, लोगों ने समझाकर हटाया
प्रतिनिधि, नासरीगंज.
कच्छवा थाना क्षेत्र के सवारी लख के पास एक ट्रेलर टोटो को सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया. इस टक्कर में टोटो चालक सह मालिक की इलाज मौत हो गयी. मृतक नासरीगंज थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी लगभग 55 वर्षीय सुनील साह उर्फ नन्जी साह बताये जाते हैं. वहीं टोटो में बैठे एक अन्य सवारी कच्छवा थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय महानंदन तिवारी घायल बताये जाते हैं. वहीं एक 12 वर्षीय बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टोटो नासरीगंज से कच्छवा की ओर जा रहा था. तभी कच्छवा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने सवारी लख के पास उसमें जबरदस्त टक्कर मार दी. इस जोरदार टक्कर में टोटो चालक सह मालिक व टोटो में बैठे एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से नगर के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉ आरके दुबे ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. टोटो चालक सह मालिक की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बनारस रेफर कर दिया. हालांकि बनारस ले जाने के क्रम में रास्ते मुगलसराय के करीब उनकी मौत हो गयी. वहीं मृतक का शव आने के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मेदनीपुर कॉलेज के पास बरडीहा-सकड्डी मुख्य सड़क जाम कर मुआवजे की राशि देने की मांग की है.थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, एसआइ कन्हैया सिंह यादव, बीडीसी प्रतिनिधि रुदल सिंह, भाजपा नेता चंदन सिंह, संजीव सिंह, वार्ड सदस्य मनोज कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया गया. बता दें कि टोटो चालक की चार पुत्री व एक पुत्र है.तीन पुत्री की शादी हो चुकी है. है.टोटो चालक व उनके पुत्र 18 वर्षीय अमर कुमार दोनों पिता और पुत्र किस्त पर टोटो लेकर चलाते थे. जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था.सुनील साह की पत्नी को छह माह पूर्व लकवा मार दिया है.जो फिलहाल बिस्तर पर हैं.
पैक्स अध्यक्ष सबिता देवी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष विमलेश प्रसाद और टुन्ना सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि रुदल सिंह, भाजपा नेता चंदन सिंह,संजीव सिंह ने स्थानीय अधिकारियों और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. सुनील शाह मेदनीपुर कॉलेज के पास एक मंदिर का निर्माण करा रहे थे.उनकी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया हैं.आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

