करगहर. करगहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से बुधवार को बैंक के कैश काउंटर पर एक लाख रुपये जमा करने गये एक किसान के झोले में रखे एक लाख रुपये पर उच्चकों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित किसान करगहर थाना अंतर्गत खनेठी गांव निवासी मुद्रिका साह है. जानकारी के अनुसार मुद्रिका साह बुधवार को 11 बजे के लगभग करगहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में झोले में लेकर एक लाख रुपये जमा करने गये थे. इसी दौरान बैंक परिसर के अंदर कैश काउंटर के पास ही उच्चकों ने उनके झोले में ब्लेड मार कर उसमें रखे एक लाख रुपये लेकर फरार हो गये. किसान को इस बात की जानकारी तब हुई, जब कैश भाउचर भरने के बाद उसने झोले में रखे रुपयेे निकाल कर कैश काउंटर पर देना चाहा. झोले से पैसा गायब होने की घटना की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. इसमें दो युवकों को किसान के झोले में ब्लेड मारकर पैसा निकालते देखा गया. इसके बाद किसान ने घटना की लिखित शिकायत करगहर थाने में दर्ज करायी है. घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक सोनू कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर खनेठी निवासी मुद्रिका साह पैसा जमा करने आये थे. सीसीटीवी फुटेज में जो दो लडके किसान के झोले में पैसा ब्लेड मार पैसा निकालते दिखाई पड़ रहे है, वे बैंक के बाहर से ही किसान के पिछे लगे थे. दोनो युवक बैंक परिसर में भी किसान के साथ ही दाखिल होते दिखाई पड़ रहे है. उन्होंने कहा घटना की जांच करने आयी करगहर थाने की पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. उन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि करगहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के आसपास इस तरह की दर्जनों घटनाएं घटित हो चौकी हैं. लेकिन, अब तक पुलिस एक भी घटना का उद्भेदन नहीं सकी है. वहीं, स्थानीय लोगों की माने, तो पुलिस इस बार भी सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के चेहरे स्पष्ट नही दिखाई पडने का हवाला देकर मामले की रफा दफा कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है