13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर रहे चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Sasaram News.ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

नोखा.

ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मामला थाना क्षेत्र के बराव गांव का है. जानकारी के अनुसार बरांव गांव निवासी जय शंकर सिंह का ट्रैक्टर रविवार दोपहर पेट्रोल पंप के पास खड़ा था. इस बीच एक चोर मौका देख ट्रैक्टर की बैट्री खोलकर अपनी बाइक पर रख कर ले जाने लगा. इसी बीच ट्रैक्टर मालिक की नजर उस चोर पर पड़ी व वे शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी वहां पर आ पहुंचे. फिर ट्रैक्टर मालिक ने 112 पर डायल कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को बाइक के साथ पकड़ कर थाना ले आयी. पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम राहुल कुमार सिंह, नोखा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी बताया. प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बरांव निवासी जय शंकर सिंह के ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करते रामपुर निवासी राहुल कुमार सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel