डेहरी नगर. अनुमंडल स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2025 का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डेहरी ऑन सोन में मंगलवार को हुआ. इमें अनुमंडल क्षेत्र से विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय गायन, वादन, सुगम संगीत सहित 12 विधाओं में अपना कला का प्रदर्शन किया. इसमें ने अपना कला का प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीता. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राएं जिला में चार सितंबर को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य तिथि के तौर पर उज्जवल कुमार सरकार, डेहरी बीइओ डाॅ संजय कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य बलिराव कुमार, शिक्षक पंकज आनंद, भूपेश किशोर, मनोज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. अतिथियों को स्वागत बुके देकर किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत एकल नृत्य से हुई. निर्णायक मंडल में रमा रानी जैन बालिका उच्च विद्यालय के सचिन कुमार, उच्च विद्यालय डिलिया के विक्रांत कुमार, उच्च विद्यालय जागोडीह के पंकज आनंद, उच्च विद्यालय डेहरी के संजय कुमार, राकेश कुमार, उच्च विद्यालय प्रेम नगर के मनोरम कुमारी, उच्च विद्यालय भेड़िया के चंद्र प्रकाश शामिल थे. चित्रकला प्रतियोगिता : चित्रकला प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल के सामर्थ श्रीवास्तव, राष्ट्रीय हाई स्कूल के रोहित कुमार, हाइस्कूल डेहरी के कुमार सक्षम, प्रेम नगर हाइस्कूल अकोढ़ीगोला के राजा बाबू, रामारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय की लवली कुमारी, उच्च विद्यालय भेड़िया सुअरा के सत्यम कुमार, उच्च विद्यालय जमुहार की आंचल कुमारी, उच्च विद्यालय बडोखरा की नीतू कुमारी, उच्च विद्यालय शिवपुर की अंशु कुमारी, उच्च विद्यालय दुर्गापुर की नरगिस खातून. मूर्ति कला : मूर्ति कला में उच्च विद्यालय डेहरी के अंकित कुमार ,उच्च विद्यालय जमुहार के अंकित कुमार, उच्च विद्यालय दुर्गापुर के आदित्य कुमार, रानी कुमारी आदि शामिल थे. शास्त्रीय संगीत : शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय जगोडीह के सोनाक्षी कुमारी, उच्च विद्यालय प्रेम नगर के पवन कुमार, रामारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय के अभिलाष पांडे, उच्च विद्यालय भेड़िया सुअरा के उत्कर्ष कुमार, प्रकाश कुमार आदि ने भाग लिया. नाटक : नाटक में उच्च विद्यालय इंद्रपुरी के अंकित पांडे, उच्च विद्यालय शिवपुर के सौंदर्या कुमारी, उच्च विद्यालय दुर्गापुर के पवन गुप, उच्च विद्यालय डिलिया के सानिया ग्रुप ने भाग लिया. कहानी वाचक : कहानी वाचक में उच्च विद्यालय जागोडीह की कुमारी सुनीता, उच्च विद्यालय के दुर्गापुर के पवन कुमार, उच्च विद्यालय डिलिया के अंकित कुमार व शास्त्रीय नृत्य में रामारानी जैन बालिका की छात्रा पूर्वी दास ने भाग लिया. लोकगीत : लोकगीत में राम रानी जैन बालिका के फिरोजा अंसारी, उच्च विद्यालय दुर्गापुर की नरगिस खातून व समूह लोकगीत में उच्च विद्यालय प्रेम नगर के सुमन कुमार, उच्च विद्यालय जगोडीह के सुहानी ग्रुप, उच्च विद्यालय डेहरी के शुभम कुमार ग्रुप, दुर्गापुर उच्च विद्यालय के नरगिस ग्रुप, उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलिया के रुचिका ग्रुप, उच्च विद्यालय भेड़िया के सानया ग्रुप शामिल थे. एकल नृत्य : एकल नृत्य में गीतांजलि कुमारी ,राधा कुमारी, पल्लवी, मोहित कुमार, चांदनी कुमारी आदि ने भाग लिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

