डेहरी नगर.
प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में शिविर लगा कर किसानों का इ- केवाइसी व एफआर का कार्य छह जनवरी से चल रहा है. लेकिन, साइट स्लो चलने से किसानों सहित कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी. किसानों को काम छोड़कर साइट चलने का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. चकनहा पंचायत भवन में शुक्रवार को इ- केवाइसी कराने आये किसान दुधमी निवासी सूर्यनाथ सिंह, राम आश्रय सिंह, शंकर यादव, बाउल सिंह ,पटनावा गांव निवासी सुशील कुमार आदि ने बताया कि साइट स्लो चलने से इ- केवाइसी के लिए कार्य छोड़कर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इधर, इ- केवाइसी कर रहे किसान सलाहकार रवि ने बताया कि साइट स्लो चल रहा है. शिविर में किसानों को आधार कार्ड, जमीन संबंधी कागजात, आधार लिंक मोबाइल के साथ किसान को स्वयं लेकर आना है. जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत में 570 किसान निबंधित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

