19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिवसीय श्रीराम कथा की पूर्णाहुति, भक्ति में डूबा नगर

यज्ञ पूर्णाहुति के बाद भंडारे में उमड़ी आस्था की भीड़

फोटो-3- श्रीराम कथा करते रामानुजाचार्य. प्रतिनिधि, नोखा नगर पर्षद क्षेत्र के पश्चिमपट्टी स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय भव्य श्रीराम कथा की पूर्णाहुति धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुई. हरिद्वार पीठाधीश्वर जगतगुरू रामानुजाचार्य पूज्य श्री बैकुंठनाथ स्वामी जी महाराज के निर्देशन में आयोजित इस अनुष्ठान में जिला सहित नोखा प्रखंड के आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. अनुष्ठान के दौरान जगतगुरू रामानुजाचार्य भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे. प्रतिदिन संध्या पहर उनके प्रवचन को सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते रहे. कार्यक्रम में अयोध्या, काशी, प्रयाग, वृंदावन और मथुरा सहित अन्य धार्मिक स्थलों से साधु-संत और प्रवचनकर्ता शामिल हुए. काशी से पधारे महाराज व भागवत राम कथा वाचक स्वामी सुंदर राजे जी महाराज सहित अन्य संतों के प्रवचन लगातार छह दिनों तक चले, जिससे स्थानीय श्रद्धालु लाभान्वित हुए. मंगलवार को अनुष्ठान के अंतिम दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति की गयी. इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भक्ति और श्रद्धा के साथ भागीदारी निभाई. पूर्णाहुति के उपरांत आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. आयोजन को सफल बनाने में प्रखंड व नगर के युवकों की सक्रिय भूमिका रही. मौके पर स्थानीय विधायक नागेंद्र चंद्रवंशी, नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह, उप सभापति धनजी सिंह, पश्चिमी जिला पार्षद मेलु मिश्रा, भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, दुर्गा मंदिर विकास समिति गढ़नोखा के अध्यक्ष अनुराग सिंह, कोषाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, मुख्य पुजारी शिवजी चौबे सहित हरख सिंह, कामेश्वर सिंह, मुकेश सिंह, गोविंद सिंह, अजय द्विवेदी, अजय सिंह और अन्य सदस्य व ग्रामीण जनता शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel