एंबुलेस चालक ने दिखायी दरियादिली, पर नहीं बच पायी ग्रामीण चिकित्सक की जान मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौआखोच के थे रहनेवाले, दवा खरीदने आ रहे थे डेहरी फोटो-12- क्षतिग्रस्त कार व बाइक. ए- रोते बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, डेहरी नगर डालमियानगर थाना क्षेत्र के कोल डिपो स्थित नहर पुल पर शनिवार की दोपहर 12 बजे तेज गति से पश्चिम दिशा से आ रही कार (जेएच10सीबी0052) ने डिस्कवर बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक 55 वर्षीय रवींद्र सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौआखोच निवासी स्वर्गीय बंधु सिंह के पुत्र थे. कार सवार मौके का फायदा उठाकर कार छोड़कर भाग गये. मृतक गांव में ही ग्रामीण चिकित्सक के रूप में कार्य करते थे. हालांकि, दुर्घटना स्थल की बगल से अजूबा बिगहा से मरीज को पहुंचा कर अनुमंडल अस्पताल लौट रही एंबुलेंस 102 को के चालक अनिल कुमार ने घायल को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही डालमियानगर थाने की पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर लिया. कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों को सूचना मिलते ही पत्नी, पुत्र व परिवार के अन्य लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. शव देख पत्नी असर्फी देवी व पुत्र शशि कुमार व अन्य परिजन दहाड मार कर रोते रहे. वहीं, परिजन हिम्मत दिलाते रहे. घटना के बारे में बताया जाता कि मृतक गांव ग्रामीण चिकित्सक के रूप कार्य करते थे. मरीज के इलाज के लिए डेहरी बाजार दवा खरीदने आ रहे थे. इस बीच, कोल डिपो के समीप तेज गति से कार पश्चिम दिशा से पूरब दिशा की ओर जा रही थी, तभी कोल डिपो स्थित नहर पुल के समीप बाइक सवार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछल गया. कार में बाइक फंस गयी. बाइक व बाइक सवार को लगभग एक सौ मीटर तक घसीट ले गया. इससे घायल को एंबुलेंस की मदद से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हालाकि, घटना की नजाकत को देखते हुए कार सवार फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

