21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कछुअर के बाशिंदों ने पूर्व विधायक से लगायी गुहार

Sasaram news. रोहतास प्रखंड के बंजारी के कछुअर में रविवार को चेनारी के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता ललन पासवान ने ग्रामीणों से मुलाकात कर घर से बेघर हो रहे लोगों की समस्या को जाना.

अकबरपुर. रोहतास प्रखंड के बंजारी के कछुअर में रविवार को चेनारी के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता ललन पासवान ने ग्रामीणों से मुलाकात कर घर से बेघर हो रहे लोगों की समस्या को जाना. लगभग सौ घरों से अधिक में रहने वाले महिला-पुरुषों ने पूर्व विधायक को द कछुअर लाइम स्टोन एंड कंपनी में वर्षों से रह रहे अपने आशियाने को बचाने की गुहार लगायी है. इस दौरान वहां रह रहे ग्रामीण ने अपने दुख को बताते हुए फफक फफक कर रोया. लोगों ने कहा कि उनके बाप दादा लाइम स्टोन माइंस में काम करते थे. 1993 में अचानक कंपनी बंद होने से वे बेरोजगार और बेघर हो गये. हम सभी अपने परिवार के साथ वर्षों से कंपनी के क्वार्टर और खाली पड़ी जमीन पर अपना आशियाना बना कर रह रहे थे. हम मजदूरों का मासिक वेतन और पीएफ का भुगतान नहीं किया गया था, जिसके एवज में कछुअर के तत्कालीन अधिकारी अशोक कुमार बोस ने यहां रहने की इजाजत दी थी. लेकिन, अचानक कलकत्ता हाइकोर्ट ने नीलामी कर सुखद जीवन प्राइवेट लिमिटेड को जमीन दे दी. ऐसे में हम सभी को उक्त भूमि से हटने को कहा जा रहा है. हम अपने बच्चों के साथ कहां जायें. कुछ दिन पूर्व रोहतास डीसीएलआर द्वारा दखल कब्जा दिलाने को लेकर मापी का कार्य शुरू किया गया है. वहीं ज़मीन का मालिकाना हक मिलने के बाद सुखद जीवन ने कब्जा करने की कवायद तेज़ कर दी है. इस दौरान पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि किसी का वह घर नहीं उजड़ने नहीं देगे. सरकार आपके लिए हर संभव मदद करेगी. माननीय हाइकोर्ट में किस प्रावधान के तहत जमीन को नीलाम किया गया, इसकी मुझे जानकारी नहीं है. लेकिन, किसी को अपने आशियाने को छोड़ कर जाने की जरूरत नहीं है. इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी और उप समाहर्ता से बातचीत कर मामले का समाधान निकाला जायेगा. इस अवसर पर मुखिया अली हसन, बजरंगी पासवान, अनिल राम, विजय पासवान, गुप्त राम, सतेंद्र पासवान, मुरली साह, राहुल राज, मेघनाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel