नौहट्टा. यदुनाथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नौ वर्षीय बच्ची से मंगलवार की रात दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़िता की मां ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें सेसुअरमनवा गांव के बिष्णु चेरो व जयप्रकाश को आरोपित किया गया है. पुलिस ने गुरुवार की सुबह दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, बच्ची की मां महुआ चुनने गयी हुई थी. पीड़िता का घर गांव में किनारे पड़ता था. मंगलवार को करीब आठ बजे रात दोनों आरोपित पीड़िता के घर रास्ते से जा रहे थे. घर में बच्ची को अकेले खेलते देख दोनों आरोपितों ने उसे पकडकर उसका मुंह बंद कर दिया तथा टांगकर करीब एक किलोमीटर दूर मुख्यमंत्री हेलीपैड के नीचे नदी के किनारे जंगल में ले गया. फिर दोनों आरोपितों ने दुष्कर्म किया और उसे वहीं छोड़कर भाग गये. इधर, जब महुआ चुनकर मां आयी, तो घर में बच्ची को नहीं देख खोजने लगी. कुछ देर बाद बच्ची अस्वस्थ हालत में जंगल की ओर से आते दीखी. पूछताछ करने पर बच्ची ने रो-रोकर पूरी बात बतायी. बुधवार को पीड़िता की मां ने यदुनाथपुर थाना पहुंचकर दोनों पर नामजद एफआइआर दर्ज करायी. थानाध्यक्ष अनील कुमार पासवान ने बताया कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है