सूर्यपुरा.
थाना पुलिस ने मठ गोठानी गांव से मंगलवार को लापता हुये युवक को बरामद कर लिया है.युवक को थाने लाने के बाद पुलिस ने 180 का बयान दर्ज किया. प्रभारी थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया कि मठ गोठानी गांव निवासी शिवमंगल गिरी का 13 वर्षीय पुत्र आठवीं कक्षा का छात्र अमन कुमार बीते मंगलवार को अपने गांव से सूर्यपुरा बाजार आया था. जो सूर्यपुरा से वापस अपने गांव लौटने के क्रम में लापता हो गया था. मामले को लेकर शिवमंगल गिरी ने बुधवार को थाने में प्राथमिक दर्ज करायी थी. वहीं गुरुवार की सुबह लापता युवक अमन कुमार अपने गांव लौटा. जिसे पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की. उसने बताया कि अपने घर से मैं कुछ पैसा लिया था. जो खर्च हो गया था. इसके कारण घर वालों के डर से मैं बाहर चला गया था. पुलिस ने अमन कुमार का बीएनएनएस 180 के तहत बयान दर्ज किया. वहीं पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को बिक्रमगंज न्यायालय में अमन कुमार का बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

