तीन नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया था घटना का अंजाम
कोचस.
थाना क्षेत्र के दिनारा रोड स्थित बाबा हाइवे पेट्रोल पंप के पास एनएच- 319 पर एक किराना सह गल्ला दुकान में हुई लूट मामले में एक पखवारे बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. इस घटना में संलिप्त अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.इससे सहमें उनके परिवार के सभी सदस्य डर के साये में जी रहे हैं. पीड़ित गणेश प्रसाद केसरी उर्फ सुगन प्रसाद के पुत्र कुंदन प्रसाद केसरी के अनुसार घटना के बाद से पूरा परिवार डर से सहमा है. उन्होंने बताया कि उस समय घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शीघ्र ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की बात कही थी. लेकिन, एक पखवारे बाद भी इस हत्याकांड का उद्भेदन नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि लूटकांड का उद्भेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष से मिल कर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन, अधिकारियों से आश्वासन के अतिरिक्त अभी तक कुछ नहीं मिला. इस संबंध में एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि लूटकांड के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

