सासाराम ऑफिस. जिलास्तरीय मशाल प्रतियोगिता 2025 के तीसरे दिन का खेल रोमांच से भरपूर रहा. ट्रैक हो या मैदान, हर जगह खिलाड़ियों के जोश और जज्बे ने दर्शकों का दिल जीत लिया. बालिका और बालक वर्ग के अलग-अलग इवेंट्स में प्रतिभागियों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया, तो टीम खेलों में भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. यहां 60 मीटर बालिका अंडर-14 में अनु कुमारी ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, रागिनी कुमारी द्वितीय और कास्की कुमारी तृतीय रहीं. इसी तरह 600 मीटर अंडर-14 बालिका वर्ग में संतोषी कुमारी ने पहला स्थान पाया, आराध्या राज ने दूसरा और मंजू कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालक अंडर-14 के 60 मीटर स्प्रिंट में सुमंत कुमार ने गोल्ड जीता, हेमराज कुमार ने सिल्वर और रौनक राज ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया. इसी वर्ग के 600 मीटर में शकील अहमद प्रथम, अंबरीश चौबे द्वितीय और अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-16 बालिका वर्ग के 100 मीटर में विद्या कुमारी ने पहला, गोल्डी कुमारी ने दूसरा और साक्षी कुमारी ने तीसरा स्थान पाया. 800 मीटर बालिका वर्ग में अंशु कुमारी प्रथम, सीता सुंदर कुमारी द्वितीय और सलोनी कुमारी तृतीय रहीं. अंडर-16 बालक वर्ग के 100 मीटर में विकास कुमार ने स्वर्ण, अमन पटेल ने रजत और शिवेंद्र आजाद ने कांस्य जीता. 800 मीटर में युवराज कुमार ने प्रथम, बजरंगी कुमार ने द्वितीय और रोहन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. टीम खेलों में भी मुकाबले बेहद रोचक रहे. यहां फुटबॉल अंडर-14 में चेनारी ने विजेता और डेहरी ने उपविजेता का खिताब जीता. वहीं, फुटबॉल अंडर-16 में सासाराम विजेता और चेनारी उपविजेता बना. वॉलीबॉल अंडर-16 में संझौली ने जीत दर्ज की, जबकि चेनारी को उपविजेता का स्थान मिला. खबर लिखे जाने तक कबड्डी का रोमांचक मुकाबला जारी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

