तिलौथू. रविवार को स्थानीय पीएचसी में ड्यूटी में तैनात नर्स ने एक गर्भवती महिला की जान पहले से मृत शिशु को बिना ऑपरेशन के निकाल कर बचा ली. दरअसल तिलौथू पीएचसी की अनुभवी नर्स मंजू दुबे ने एक महिला के पेट में तीन दिन पूर्व मृत बच्चा जो सड़ गया था, उसे बगैर सिजेरियन के निकाल कर पीड़ित मां की जान बचा ली. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रखंड के चंदनपुरा गांव निवासी सूरज शाह की पत्नी पिंकी कुमारी जो गर्भवती थी. जिसका प्रसव होने वाला था लेकिन उसके पेट में बच्चा 3 दिन पूर्व ही मर गया था और बच्चा मर कर सड़ भी गया था. जो रविवार की सुबह में 4:00 बजे तिलौथू पीएचसी में दर्द से कराहते हुए आयी थी. ड्यूटी में तैनात तिलौथू पीएचसी की सबसे अनुभवी नर्स मंजू दुबे ने डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व बिना सिजेरियन के उस प्रसूता महिला के गर्भ से बच्चे को निकाल कर उस मां को नया जीवन दिया. पीड़ित परिवार ने नर्स मंजू को काफी साधुवाद दिया है व यह कहा कि ऐसे ही नर्स जो अभी भी सरकारी अस्पताल में हैं. जिससे गरीब परिवार प्राइवेट हॉस्पिटल में लूटने से बच रहा है .प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जो बच्चा बाहर निकाला गया वह काफी सड़ गया था. ऐसे में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी में तैनात नर्स व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को साधुवाद दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

