दिनारा.
थाना क्षेत्र के दिनारा बरांव पथ पर बुधवार की देर शाम गोपालपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जहां इलाज के क्रम मे गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई. मृतक भानस थाना क्षेत्र के खैरहीं गांव निवासी जगनारायण सिंह का एकलौता पुत्र मनु कुमार बताया जाता है. जख्मी उसी गांव का राजेश कुमार का पुत्र अनुज कुमार है, जो बनारस अस्पताल में जिंदगी और मौत की बीच जूझ रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार हो दिनारा से खैरहीं अपने गांव जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन से धक्का लग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल से पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी पर लाया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए ब रेफर कर दिया गया. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना को कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है