26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनवर्षा गांव में श्रीश्री शिवशक्ति ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

Sasaram news. सोनवर्षा गांव में 10 दिवसीय श्रीश्री शिवशक्ति ज्ञान महायज्ञ शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया.

करगहर. शाहमलखैरा पंचायत के सोनवर्षा गांव में आयोजित 10 दिवसीय श्रीश्री शिवशक्ति ज्ञान महायज्ञ शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. सोनवर्षा गांव से निकली कलश शोभायात्रा हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे और शिव पार्वती की झांकियों के साथ डिभिया, सिरिसियां होते हुए करगहर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में पहुंची. वहां यज्ञ के आचार्य द्वारा पूरी विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में जल भरने का कार्य संपन्न कराया गया. पुन: कलश यात्रा करगहर बजार, सिरिसियां, डिभिया होते हुए तकरीबन आठ किलोमीटर की दूरी तय कर वापस यज्ञ स्थल तक पहुंची. वहां कलश को स्थापित किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर-हर महादेव के नारे लगा रहे थे. इससे पूरा वातावरण भक्ति में बना था. वहीं, यज्ञ समिति अध्यक्ष नीतीश पासवान ने बताया कि शनिवार को कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुए यज्ञ की पूर्णाहुति 10 मार्च को होगी. इस दौरान प्रत्येक दिन रात्रि आठ बजे से कलाकारों द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की जायेगी. यज्ञ में प्रवचनकर्ता के तौर पर मधुकर महाराज, श्रीकांत चौबे आदि प्रवचनकर्ताओं द्वारा प्रवचन किया जायेगा. कलशयात्रा में शाहमलखैरा पंचायत के मुखिया निरंजन चौरसिया, रामधनी पासवान, शिवधनी पासवान, महेश पासवान, धनंजय पांडेय, बच्चा यादव, धर्मेंद्र पांडेय, श्रीकांत पांडेय, श्रीनिवास पांडेय सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

भगवान जगन्नाथ के दरबार में बैठकर भक्तों ने किया जप ध्यान

राजपुर. बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी मठ परिसर में शनिवार को मठाधीश्वर सुदर्शनाचार्य के नेतृत्व में भगवान का नाम जाप व ध्यान का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान लोगों ने भगवान जगन्नाथ जी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर अपने चित को एकाग्रचित करते हुए भगवान के नाम का स्मरण करते हुए ध्यान लगाया. महंत जी ने बताया कि उनके नेतृत्व में प्रतिदिन शाम चार बजे से पांच बजे संध्या तक भगवान के नाम राधा कृष्ण का जाप व ध्यान का कार्यक्रम आयोजित होगा. भगवान जगन्नाथ जी की इच्छा है कि इस कार्यक्रम को प्रतिदिन आयोजित किया जाये. भक्त भी काफी दिनों से इस तरह का शिविर आयोजित करने का आग्रह जता रहे थे. इसकी शनिवार को शुरुआत की गयी. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक ददन पांडेय, प्रमोद तिवारी, बरना पंचायत के पूर्व मुखिया हरेराम रजवार, सतेन्द्र सिंह, राजेश कुशवाहा, सरोज सिंह, बिजेंद्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, धनजी सिंह यादव, गोरख सिंह यादव,श्रीराम राम समेत कई अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें