सामाजिक समीकरण के लिए जिले में बनायी जायेगी 10 सदस्यीय टीम फोटो-21- बैठक में शामिल जदयू कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, सासाराम सदर शहर के प्रभाकर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को जदयू के नवनिर्वाचित प्रखंड सह बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व नगर अध्यक्षों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास जिला प्रभारी अशोक प्रजापति व चेनारी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी धर्मेंद्र सिंह में उपस्थित थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्र पर सशक्त, सक्षम एवं समर्पित बूथ कमेटी बनाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए जिले में 10 सदस्यीय कमेटी बनायी जायेगी. इसमें पार्टी के सभी सदस्य, जिला कमेटी के सदस्य समेत सभी प्रकोष्ठ के सदस्य सहयोग करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास, मजबूत नेतृत्व और मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए मजबूत व सशक्त बूथ कमेटी बनानी होगी. बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की नींव है. अगर नींव मजबूत होगी, तो पार्टी जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी. ऐसे में हम सबको मिलकर पार्टी भावना से काम करना होगा. इससे बूथ स्तर पर मजबूत सशक्त और सुदृढ़ बूथ कमेटी का गठन हो सके. इस दौरान अध्यक्ष ने प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के नवनियुक्त सदस्यों को बधाई दी और यह विश्वास प्रकट किया कि सभी नये सदस्य अपने-अपने प्रखंडों के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. मौके पर संजय सिंह, दीपक चौबे, धर्मेंद्र कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, अशोक चौधरी, सिद्धेश्वर वर्मा, अमरेंद्र कुमार, रूपेश चंद्रवंशी, नवनीत राय, विकास कुमार, आशुतोष सिंह, गंगा बिंद, हरिहर सिंह, अभिषेक कुशवाहा, सुरेंद्र राम, विनोद कुशवाहा, मो.इरशाद, विष्णु प्रसाद,असलम अंसारी, राजेश सोनकर, अलख निरंजन, रेणु कुशवाहा, अभिषेक पटेल, निखिल जय सिंह, राज सोनी, निरंजन, शशिप्रकाश कुशवाहा, अजय महतो, प्रमोद सिंह, दीपू कुशवाहा, उर्मिला देवी, पुष्पांजलि देवी, मनोज केसरी, जनार्दन प्रसाद, रामनारायण चेरो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

