फोटो -5- घायल बंदर का इलाज करते पशु चिकित्सक. तिलौथू. प्रखंड क्षेत्र के रामडीहरा स्टेशन के समीप से वन विभाग की टीम ने एक घायल बंदर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया. इसकी जानकारी वनकर्मी भीम कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि एक बंदर बिजली के झटके से घायल हो गया था, जो रामडिहरा स्टेशन के समीप एक झाड़ी में घायलावस्था में था. उसका वन विभाग की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है. तिलौथू के पशु चिकित्सा अस्पताल में उसका इलाज कराया गया है और उसे सुरक्षित रखा गया है, ताकि वह स्वस्थ हो जाये. इस रेस्क्यू टीम में वनरक्षी उत्तम सिंह, मनोज कुमार, पिंटू सिंह व अन्य वनकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है