7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह शेष, 40% उद्यमियों को भी रोजगार नहीं दे सका उद्योग विभाग

पीएमइजीपी के लिए 69 व पीएमएफएमइ के तहत 339 को रोजगार देने का है लक्ष्य, 20 जनवरी तक लक्ष्य पूरा करने के लिए बैंक कर्मियों को मिला निर्देश

सासाराम सदर. शहर के जिला उद्योग केंद्र सभागार में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 में पीएमइजीपी व पीएमएफएमइ योजना को लेकर बैंक कर्मियों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता उद्योग प्रबंधक आशीष रंजन ने की. बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गयी. उद्योग प्रबंधक के अुनसार पीएमइजीपी में वित्तीय वर्ष 2025-26 में पीएमइजीपी योजना के लिए 69 व पीएमएफएमइ योजना के लिए 339 उद्यमियों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके आलोक में अब तक पीएमइजीपी योजना के तहत लक्ष्य से ज्यादा आवेदन 78 आवेदन को स्वीकृत किया गये है. इसमें 40 उद्यमियों को योजना की राशि भुगतान कर दिया गया है. वहीं, पीएमएफएमइ योजना के तहत अब तक 136 आवेदन को स्वीकृत करते हुए 86 उद्यमियों के राशि की भुगतान की जा चुकी है. अब सवाल यह उठता है कि वित्तीय वर्ष के नौ माह बीत जाने के बाद भी पीएमएफएमइ योजना के निर्धारित लक्ष्य का 40 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में लक्ष्य को पूरा करने के लिए शेष तीन माह ही समय बचा है. इस स्थिति में लक्ष्य पूरा करना संभव संभव नहीं लगा रहा है. हालांकि, योजनाओं के स्थिति की समीक्षा के बाद एलडीएम ने सभी बैंक कर्मियों को 20 जनवरी तक हर हाल में लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा एलडीएम ने सभी शाखा प्रबंधक व बैंक के वरीय पदाधिकारियों को योजनाओं की स्थिति से अवगत कराने का भी निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel