सासाराम ऑफिस. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2025-2029 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची (मेरिट लिस्ट) जारी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को नौ जुलाई 2025 तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. इसके तहत सभी चयनित छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पोर्टल vksuexams.com पर नामांकन कराने के बाद संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है. इसको लेकर कॉलेजों ने भी दिशा-निर्देश जारी किया है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई शेरशाह कॉलेज ने पत्र जारी कर छात्रों से कहा है कि विश्वविद्यालय पत्रांक डीएसडब्ल्यू/21/2025 दिनांक 28.06.2025 के आलोक में मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन नामांकन पूर्ण करने के बाद कॉलेज काउंटर से नामांकन फॉर्म लेकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें व सत्यापन कराकर निर्धारित तिथि तक जमा कर रसीद प्राप्त कर लें. इन दस्तावेजों को करना होगा संलग्न शेरशाह कॉलेज से जारी पत्र के अनुसार छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति, प्रोविजनल ऑफर लेटर सह मेरिट कार्ड, ऑनलाइन नामांकन शुल्क भुगतान की दो प्रतियां, इंटरमीडिएट का अंक पत्र व प्रवेश पत्र की छायाप्रति, मैट्रिक अंकपत्र की छायाप्रति, इंटरमीडिएट स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति, जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/बीसी-I/बीसी-II/ईडब्ल्यूएस), दिव्यांग प्रमाण पत्र (जहां लागू हो), आधार कार्ड की छायाप्रति लगानी होगी. साथ ही साथ सत्यापन के समय मूल प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा. कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी छात्रों को प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ-साथ मूल प्रति भी साथ लाना अनिवार्य होगा. ऑनलाइन आवेदन में दर्ज सभी जानकारियों का मिलान मूल दस्तावेजों से किया जायेगा. यदि किसी प्रकार का अंतर पाया जाता है, तो नामांकन रद्द किया जा सकता है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल ऑनलाइन शुल्क जमा करने से नामांकन पूर्ण नहीं माना जायेगा. छात्रों को कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन व अपडेटेशन कराना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है