फोटो-1- झंडातोलन के दौरान सलामी देते पदाधिकारी
डेहरी.
नगर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के 79वां स्थापना दिवस पर शनिवार को जिला समादेष्टा कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. यूनिट का झंडोतोलन कर्तव्य पदाधिकारी भीम कुमार ने किया और सलामी दी. इसके बाद उपस्थित गृह रक्षकों ने यूनिट गान गाकर संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में जिला समादेष्टा की उपस्थिति नहीं रही, क्योंकि वे बिहटा में आयोजित परेड में शामिल थे. झंडोत्तोलन के दौरान अवैतनिक कंपनी कमांडर सुजीत कुमार पांडेय, सिपाही मुन्ना कुमार, प्रशांत कुमार, रणविजय, गृह रक्षक नागेंद्र चौधरी, चंदन कुमार व कार्यपालक सहायक कमलेश कुमार सहित अन्य गृह रक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

