फोटो-17- मुरादाबाद गांव में क्रॉप कटिंग में शामिल डीएओ व अन्य. सासाराम ग्रामीण. शहर के मुरादाबाद में डीएओ राम कुमार व सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से शनिवार को क्रॉप कटिंग करायी. इसकी जानकारी डीएओ ने बताया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत मुरादाबाद के तुर्की मौजा में किसान के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग सीसीइ एग्री एप के माध्यम से करायी गयी. सांख्यिकी पद्धति से 10X5 मीटर के क्षेत्रफल में क्रॉप कटिंग का कार्य संपन्न कराया गया, जिसमें से कुल हरे दाने का वजन 16 किलो 250 ग्राम गेहूं प्राप्त हुआ. इसके आधार पर प्रति हेक्टेयर 32.500 क्विंटल उपज का आकलन किया गया. मौके पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश कुमार, शशि भूषण, दीपक कुमार दीपांकर, किसान सलाहकार विंध्याचल सिंह व अरुण कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है