सम्मेलन को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए होगा प्रचार फोटो-18- कार्यक्रम के बाद समिति के सदस्य व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस संविधान चर्चा समिति बिहार के तत्वावधान में आगामी 13 अप्रैल को संविधान चर्चा सम्मेलन होगा. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को बेदा स्थित एक निजी वाटिका में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सम्मेलन को व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार तेज किया जायेगा. वहीं, अतिथियों के स्वागत के लिए झंडा, बैनर व पुष्पमाला की व्यवस्था की जायेगी. आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे. सम्मेलन में सासाराम के सांसद मनोज कुमार, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राकेश मोर्य, नगर निगम सासाराम की मेयर काजल कुमारी, डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, इतिहासकार एवं भाषा वैज्ञानिक प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सचिव व पूर्व जिला जज दामोदर प्रसाद सिंह, पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा एवं संविधान विशेषज्ञ अरुण कुशवाहा जैसे गणमान्य लोगों की उपस्थिति संभावित है. संयोजक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में सभी सदस्य जुटे हुए हैं. बैठक में अभिमन्यु सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राम अयोध्या सिंह, राधेश्याम सिंह, अनुपमा मेहता, अनिल कुमार प्रजापति, राजकुमार सिंह, चंदन सिंह, अंतू मेहता, संध्या सिंह, सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, सत्यनारायण स्वामी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

