18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चरखा छाप झंडे को सलामी, एकजुटता और संघर्ष का संकल्प

कांग्रेस ने इंदिरा गांधी आश्रम में मनाया 140वां स्थापना दिवस

मनरेगा कानून बहाली को जनवरी 2026 में आंदोलन की घोषणा

फोटो-2- स्थापना दिवस पर एक साथ जुटे कांग्रेसी

सासाराम ग्रामीण़

शहर के न्यू एरिया स्थित इंदिरा गांधी आश्रम में कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चरखा छाप झंडे को सलामी देकर पार्टी के जिलाध्यक्ष ने झंडोत्तोलन किया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गीत और वंदे मातरम का सामूहिक गायन हुआ. इसके साथ ही कांग्रेसियों ने एकजुट रहकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर राष्ट्र को सशक्त बनाने के विचारों को दोहराया गया. इस दौरान वर्तमान मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी श्रम कानून को हटाने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस कानून को पुनः लागू कराने के लिए जनवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया जायेगा, ताकि मजदूरों को एक सौ दिन का रोजगार सुनिश्चित हो सके.

मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर कुशवाहा, डॉ जावेद अख्तर, सासाराम नगर अध्यक्ष तौफीक अहमद मकरानी, दीपक शुक्ला, डॉ शैलेश सागर, वीरेंद्र सिंह अनिल, उमाशंकर कुशवाहा, बीडी शुक्ला, डॉ मनोज कुमार, सौरभ कुशवाहा, डॉ कामेश्वर तिवारी, विमलेश तिवारी, अजय चौबे, मोहम्मद हसन, रामानुज मिश्रा, राजेश कुमार राजू, मनोज सिंह, राजेश पाल, रामानंद दुबे, सेवा दल के शादाब अंसारी, जसीम फारूकी, मो रिंकू, जमील बच्चन, चितरंजन दुबे, ज्ञान ओझा, चंद्रमा पाण्डेय, लखी चंद्र राम, डॉ इंद्रेश्वर कुमार, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, इब्राहिम अंसारी, आजाद अहमद, मोहम्मद गौरी, मनोरंजन यादव सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel