13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइप डालकर जमे पानी की निकासी की जायेगी: सीओ

Sasaram News.जगदेव चौक से गांव जाने वाले रास्ते में जलजमाव का कारण बने दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तिलौथू पूर्वी पंचायत की मुखिया पुनीता द्विवेदी ने सीओ को पत्र लिखा है.

सीओ, बीडीओ ने किया जलजमाव के कारण का मुआयना, पाइप लगाकर पानी की निकासी का लिया निर्णय

प्रतिनिधि, तिलौथू.

जगदेव चौक से गांव जाने वाले रास्ते में जलजमाव का कारण बने दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तिलौथू पूर्वी पंचायत की मुखिया पुनीता द्विवेदी ने सीओ को पत्र लिखा है. पत्र में मुखिया ने कहा है कि पानी की निकासी में बाधक अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जांच कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाये. मुखिया ने कहा कि दो महीने से जलजमाव है. कुछ दिन पहले जमे पानी के कीचड़ में स्कूली बच्चा फंस गया था. कई गाड़ियां रोज फंस रही हैं. उस जमीन पर तिलौथू हाउस ने कब्जा किया है. जबकि सर्वसाधारण अनाबाद बिहार सरकार की जमीन में 50 वर्षों से पानी की निकासी होते आ रही है. हाल के दिनों में जिला पर्षद की दुकान बनने के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. यह जमीन कतार खान के गड्ढा के नाम से प्रसिद्ध था, जिस पर तिलौथू हाउस का कब्जा हो गया है. वर्तमान में जनप्रतिनिधियों को इस जमीन पर मिट्टी, स्टोन डस्ट या ईंट-पत्थर भराने में कठिनाई हो रही है. तिलौथू बाजार से हाई स्कूल में जाने वाले रास्ते पर भी दुकानदारों ने अतिक्रमण किया है.

मुखिया के पत्र पर हरकत में आया प्रशासन

तिलौथू पूर्वी पंचायत की मुखिया के पत्र के बाद बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे सीओ हर्ष हरि, बीडीओ अंकिता जैन ने अंचल अमीन के साथ तिलौथू हाउस की बाउंड्री के अंदर सरकारी भूमि का मुआयना किया. इस संबंध में सीओ ने कहा कि कतार खान के गड्ढे के नाम से प्रसिद्ध अनाबाद बिहार सरकार की भूमि का अवलोकन किया है. निर्णय लिया गया है कि तत्काल लोगों को राहत दिलाने के लिए पाइप डालकर पानी की निकासी की जायेगी. पंचायत से नाली निर्माण का काम चल रहा है. सड़क के लिए टेंडर हो गया है. जल्द ही समस्या से निदान मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel