गुजरात से पेट्रोकेमिकल लोड कर कोलकाता जा रहा था ट्रक, तबीयत बिगड़ने से मौत की आशंका
एक जुलाई से चालक का फोन बंद था, जीपीएस लोकेशन के आधार ट्रक मालिक ने शिवसागर थाना को दी सूचनासासाराम ग्रामीण/शिवसागर.
शिवसागर थाना क्षेत्र के सासाराम टोल प्लाजा के पास मलवार गेट के सामने गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे एक खड़े कंटेनर में चालक का शव मिला है. कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 38 वाई 7903 है. शव बरामद होने के बाद पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. चालक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन हैदरगंज निवासी सुखलाल के 48 वर्षीय पुत्र सोमलाल बताया जा रहा है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ- 1 दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह ट्रक मालिक उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के ज्योतिबाफुले नगर निवासी शौकीब अहमद ने शिवसागर थानाध्यक्ष को फोन कर कहा कि कंटेनर गुजरात के भुज से पेट्रो केमिकल लोड कर कोलकाता के लिए निकला था. एक जुलाई को ड्राइवर से बातचीत हुई. उसके बाद से ड्राइवर से संपर्क नहीं बन पाया. कंटेनर का जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने पर गाड़ी शिवसागर टोल प्लाजा के पास खड़ा बता रहा है. पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर वाहन कि जब जांच की गई तो केबिन के अंदर से चालक का शव बरामद हुआ. इसके बाद शव को कंटेनर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. चालक के परिजन सासाराम पहुंच रहे है. हालांकि, उन्होंने बताया कि मौत के कारण परिजनों से पूछे जाने पर बताया कि मृतक रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित था. उसका इलाज भी चल रहा था. इससे प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत बीमारी से हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के आने पर उनका बयान अंकित किया जायेगा. प्रथम दृष्टिया जांच में किसी अनहोनी के आशंका नहीं पायी गयी, विस्तृत जांच की जा रही है.
बता दें कि क्राइम फाइल के अनुसार 18 मार्च 2023 को सासाराम टोल प्लाजा के समीप एक कोयला लदे ट्रक चालक की मौत इसी तरह से हुई थी. इसके बाद खुलासा हुआ कि चालक की मौत नहीं ,उसकी हत्या की गयी है. इस मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी.उस दौरान एक कोयला लदा ट्रक धनबाद से नेपाल जा रहा था. इसी दौरान उस ट्रक के खलासी की मिलीभगत से कोयला चोरी की गयी थी. इसके बाद चालक की हत्या कर दी गयी थी. चालक नवादा थाना क्षेत्र के कोआकोल गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार था. जब पुलिस ने अपनी अनुसंधान पूरा किया. तो कोयला लदे ट्रक चालक की हत्या में संलिप्त तीन अपराधियों को 23 जून 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया था. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी अनवर, धनबार के भूली निवासी पंकज सिंह और अय्यूब खान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

