12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामलीला के पांचवें दिन कलाकारों ने सीता हरण की झांकी प्रस्तुत की

SASARAM NEWS.चकन्हा पंचायत के बडीहा गांव में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के पांचवे दिन रविवार की शाम यूपी से आये कलाकारों ने सीता हरण की झांकी प्रस्तुत की.

प्रतिनिधि, इंद्रपुरी चकन्हा पंचायत के बडीहा गांव में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के पांचवे दिन रविवार की शाम यूपी से आये कलाकारों ने सीता हरण की झांकी प्रस्तुत की. मंचन के दौरान दिखाया गया कि पंचवटी में रावण की बहन शूर्पणखा से मुलाकात होते ही उसने कहा कि मैं राम से शादी करूंगी. श्रीराम ने शादी करने से इंकार कर दिया.उन्होंने लक्ष्मण के पास शूर्पणखा को भेजा. लेकिन लक्ष्मण ने भी शादी से इंकार कर दिया.तब शूर्पणखा क्रोधित हो गयी.वह अपना असली राक्षसी रूप में प्रकट हो गयी. सीता को मारने के लिए झपटी, तब बाध्य होकर लक्ष्मण ने उसकी नाक व कान काट दिया. जिसे वह खून से लथपथ होकर वहां से भागी. रावण के पास गयी. रावण मामा मारीच के पास गया. बोला कि तुम सोने का मृग बन जाओ. जिसे सीता मोहित हो जाये. अंत में रावण साधु का वेश बनाकर गया और सीता का हरण कर अशोक वाटिका में ले गया. मौके पर भाजपा नेता आनंद कुमार पांडेय, उप मुखिया सत्येंद्र कुशवाहा, श्रीरामायण प्रचारक मंडल के संचालक राजेश चौरसिया ,अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, कलाकार प्रमोद कुमार, नीलू कुमारी, जितेंद्र पांडेय, अक्षय पांडेय, शशिभूषण पांडेय, गणेश पांडेय, जनार्दन पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel