प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2026 में शामिल होने से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए आवेदन भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राएं तीन दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इस संबंध में समिति ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है. समिति के अनुसार, निर्धारित विस्तारित अवधि में शुल्क जमा करने के बाद ही परीक्षा आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. आवेदन भरते ही छात्रों का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेंगे. यदि प्रवेश पत्र में किसी तरह की त्रुटि पायी जाती है, तो उसका सुधार चार दिसंबर 2025 तक किया जा सकेगा. इसके अलावा जिन छात्रों का हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी पंजीयन कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, उन्हें भी इस अवधि में इसे अपलोड करने की सुविधा दी गयी है. जारी मूल पंजीयन कार्ड के आधार पर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी. परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अधीनस्थ सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को तत्काल सूचना देकर सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी योग्य छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा से वंचित न रह जाए. समिति ने इसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए कहा है कि सभी विद्यालय समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें. जिला शिक्षा विभाग ने भी जिले के सभी स्कूलों को निर्देश भेज दिया है, ताकि अंतिम क्षणों में आवेदन में किसी प्रकार की बाधा न आए. इस निर्णय से जिले के उन छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है, जो किसी कारणवश अपने आवेदन समय पर नहीं भर पाए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

