अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने की समन्वय समिति की बैठक
सासाराम सदर.
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके और लोगों को इसका लाभ मिल सके, इसको लेकर शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक की गई. बैठक में मौजूद सभी हितधारकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को मिल रही स्वास्थ्य लाभ व सेवाओं की जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया इन स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं बढ़ने से लोगों को फायदा हुआ है. साथ ही कई जांचों की भी सुविधा बढ़ाई गयी है. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बढ़ी सुविधाओं से स्थानीय लोगों को भी फायदा हुआ है. उन्होंने बताया कि अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी जांच की भी सुविधा बढ़ा दी गयी है. उन्होंने वहां मौजूद हितधारकों से अपील की कि उनके विभाग की बैठकों में उस क्षेत्र की जनता को इसकी जानकारी जरूर दें, ताकि उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल न आना पड़े.नए चिकित्सकों का भी किया गया उन्मुखीकरण
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बहाल हुये नए चिकित्सकों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारिक अनवर व पीएसआइ इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश तिवारी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य प्रारूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं डीपीएम अजय कुमार ने नए चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि यह क्षेत्र बेहतर काम करने का अवसर प्रदान करता है. साथ ही हर परिस्थिति से निपटने के लिए अनुकूल भी बनाता है. मौके पर जिला लेखा प्रबंधक अभिजीत गौरव, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अमित कुमार, नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ राहुल चंद्र तिवारी, पीएचसी सासाराम के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभास कुमार, बीएचएम प्रवीण कुमार, लेखा सहायक सरदार अमित कुमार सिंह, पीएसआई इंडिया के ज्ञान प्रकाश, यूनिसेफ के एसएमसी अब्दुल खालिद, पिरामल स्वास्थ्य के मुशर्रफ, नगर निगम सासाराम के सिटी प्रबंधक गौरव करण प्रताप, शिक्षा विभाग के एआरपी डॉक्टर सुधीर मोहन, आईसीडीएस विभाग से सीमा सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

