फोटो-13- पुलिस की गिरफ्त में ठग.
सासाराम ग्रामीण.
शहर के एसबीआइ बैंक की मुख्य शाखा के समीप से रविवार को नगर थाने की पुलिस ने नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान शहर के बौलिया रोड निवासी बजरंगी सेठ के पुत्र शंभू सेठ के रूप में हुई है. इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि एसबीआइ के पास नकली सोने के आभूषण को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह के लोग एकत्रित हुए हैं और लोगों को ठगने की फिराक में हैं. सूचना के आलोक में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शंभू सेठ को मौके से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से सोने जैसे पीले रंग के नकली दो कड़े बरामद किये गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध नगर थाने में कांड दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोने जैसे पीले रंग के नकली आभूषण का झांसा देकर ठगी करने के मामले में पूर्व में भी सासाराम थाना कांड संख्या 468/25, 17 जून 25 दर्ज किया गया था. उस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और उसमें भी इस आरोपित की संलिप्तता पायी गयी थी. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

