शिक्षकों में विभाग के प्रति बढ़ी नाराजगी, जताया विरोध प्रतिनिधि, कोचस प्रखंड क्षेत्र के प्रारंभिक व उच्च विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का प्रतिनियोजन संबंधी पत्र शुक्रवार को जारी कर दिया गया. शिक्षा विभाग से जारी पत्र में कोचस प्रखंड के विभिन्न सीआरसी से कुल 57 शिक्षकों को अपने स्कूल से दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त किया गया है. विभागीय नियमानुसार प्रत्येक स्कूलों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक के हिसाब से शिक्षकों को प्रतिनियोजित करना है. अगर उस स्कूल में शिक्षकों की संख्या अधिक है, तो उसे वहां से हटाकर उसी सीआरसी के दूसरे स्कूलों में रखना है, जहां बच्चों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या कम है. अगर उस सीआरसी में शिक्षकों की संख्या अधिक नहीं है, तो बगल के सीआरसी से शिक्षकों की कमी पूरी करनी है. लेकिन, हैरानियत की बात है कि जिस स्कूल से शिक्षक को हटाकर दूसरे स्कूलों में प्रतिनियोजन किया गया है. फिर उसी स्कूल में तीसरे स्कूलों से दूसरे शिक्षकों को लाकर उतनी संख्या क्यों कर दी गयी है. इस कार्रवाई को शिक्षक संघ ने एक पक्षीय और भावनाओं से ग्रसित होकर लिया गया निर्णय करार दिया है. बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि इस प्रतिनियोजन में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. शिक्षकों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यदि किसी स्कूल में शिक्षकों की संख्या अधिक जानकर उन्हें दूसरे स्कूलों में प्रतिनियुक्त किया गया, तो फिर उसी स्कूल में तीसरे जगह से दूसरे शिक्षक की प्रतिनियुक्ति क्यों की गयी. जब वहां पर शिक्षकों की संख्या कम थी, तो फिर उन्हें पहले स्कूल से क्यों हटाया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही यहीं तक सीमित नहीं है. इसमें 20-30 किलोमीटर दूरी तक के कई शिक्षकों का प्रतिनियोजन किया गया है. जबकि, नियमावली के अनुसार बगल के ही स्कूलों या सीआरसी से शिक्षकों को कम शिक्षक वाले विद्यालय में प्रतिनियुक्त करना था. प्रतिनियोजन से ऐसा प्रतीत होता है जैसा कि शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है. इसमें समन्वयकों के ओर से दी गयी सूची को भी नजर अंदाज किया गया है. इस संबंध में प्रभारी बीइओ अरविन्द कुमार ने बताया कि शिक्षकों का प्रतिनियुक्ति नियमानुसार की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

