19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में शिक्षिका का काटा हाथ, हालत गंभीर

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के काशिपुरी नचनिया गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका शशिकला कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया गया. आरोपितों ने शिक्षिका पर हसुआ से हमला किया, जिसमें उनका हाथ कट गया .

नहीं रूक रहा रक्त स्राव, इलाज के लिए वाराणसी रेफर प्रतिनिधि, राजपुर थाना क्षेत्र के काशिपुरी नचनिया गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका शशिकला कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया गया. आरोपितों ने शिक्षिका पर हसुआ से हमला किया, जिसमें उनका हाथ कट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गयीं. भारी रक्तस्राव होने पर परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. बाद में बेहतर ईलाज के लिए उन्हें वाराणसी ले जाया गया. शिक्षिका के पति श्रीराम तिवारी ने बताया कि गोतिया के साथ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. घटना के समय शिक्षिका स्कूल में थी और परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे. इसी दौरान उनके गोतिया गुप्तेश्वर तिवारी और उनका बेटा प्रशांत तिवारी उनकी मां और छोटे भाई के साथ मारपीट करने लगे. सूचना पर वे दोनों घटनास्थल पहुंचे, जहां प्रशांत तिवारी ने हसुआ से हमला कर शिक्षिका को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि ईलाज में व्यस्त होने के कारण पुलिस को आवेदन नहीं दिया जा सका है. थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से आवेदन मिला है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को ईलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel