20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ग एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा 10 से 19 मार्च तक होगी

जिले में 3.50 लाख बच्चे होंगे शामिल, परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू

सासाराम ऑफिस. जिले के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ तक के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन 10 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित होगी. इसमें जिले के करीब 18 सौ स्कूलों में अध्ययनरत करीब 3.50 लाख बच्चे शामिल होंगे. शैक्षणिक सत्र 2024-25 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी. जारी शेड्यूल के अनुसार, जहां आगामी 10 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में कक्षा एक से दो के लिए भाषा (हिंदी/उर्दू) की मौखिक परीक्षा होगी. इसी तरह आगामी 11 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए हिंदी व उर्दू तथा दूसरी पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए अहिंदी भाषी के लिए (हिंदी), 12 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए गणित व कक्षा छह से आठ के लिए भी गणित की परीक्षा होगी. 12 मार्च के बाद आगामी 17 मार्च को परीक्षा होगी. 17 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए अंग्रेजी व दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ के लिए अंग्रेजी, 18 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा छह से आठ के लिए विज्ञान व दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ के लिए संस्कृत, 19 मार्च को कक्षा एक व दो के लिए गणित की मौखिक परीक्षा व दूसरी पाली में कक्षा एक व दो के लिए अंग्रेजी की मौखिक परीक्षा होगी. वर्ग एक व दो के लिए मौखिक, तो वर्ग तीन से आठ के लिए लिखित जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ग दो के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन मौखिक होगा. इसके लिए विषयवार प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध होगा. इसके आधार पर स्कूलों में उक्त वर्ग एक व दो की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित होगी. वर्ग तीन से आठ तक के छात्रों के लिए लिखित परीक्षा होगी. इस लिखित मूल्यांकन के लिए मुद्रित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध होगी. स्कूलों को सात मार्च तक मिल जायेंगे प्रश्न पत्र भाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका जिले को तीन से पांच मार्च के बीच प्राप्त हो जायेगा. इसके बाद आगामी पांच से छह मार्च के बीच प्रखंड को प्राप्त हो जायेगा और प्रखंड स्कूलों को छह से मार्च तक प्राप्त हो जायेगा. संकुल पर होगी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच वर्ग तीन से आठ के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच निकटस्थ कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर या संकुल स्तर पर किया जायेगा. यह कार्य 19 मार्च से शुरू होगा, जो 26 मार्च तक चलेगा. इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के साथ साथ प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिणाम को मूल्यांकन पंजी, मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में संधारित किया जायेगा व प्रगति पत्र, छात्रों के परिणाम को संधारित करने का कार्य व नामांकन पंजी में छात्र-छात्रा का नाम अंकित करने का कार्य 27 मार्च तक पूरा कर लिया जाना है. पीटीएम कर बांटे जायेंगे रिजल्ट: सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक (पीटीएम) होगी. यह बैठक 29 मार्च को होगी. इसमें वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को उनके बच्चों के प्रगति पत्रक (रिजल्ट कार्ड) दिये जायेंगे. इस मूल्यांकित प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका को छात्र-छात्रा अपने साथ अपने घर ले जायेंगे. ऐसे अभिभावक जो पीटीएम में आयेंगे, उनके हस्ताक्षर मूल्यांकित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका प्राप्त करते समय अवश्य लिए जायेंगे. पीटीएम में अनुपस्थित रहने वाले अभिभावकों से तुरंत पत्राचार कर उन्हें परीक्षा व पाठ्यक्रम के संबंध में अवगत कराया जायेगा. मैट्रिक व इंटर की तरह दूसरे स्कूलों में जायेंगे शिक्षक इस वर्ष होने वाले वार्षिक परीक्षा में कड़ाई होने वाली है. कदाचार रोकने के लिए मैट्रिक व इंटर की तरह शिक्षकों अपने स्कूल की जगह दूसरे स्कूल में वीक्षक बनाकर भेजा जायेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 में वीक्षण कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर एक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त किया जायेगा, ताकि परीक्षा स्वच्छ व कदाचार रहित वातावरण में संपन्न हो. साथ ही बताया कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2024 के परीक्षा के संचालन के दौरान, जो वीक्षक या शिक्षक कदाचार में सहयोग करते हुए पाये गये हैं तो उन्हें वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के वीक्षण कार्य से मुक्त रखा जायेगा. साथ ही साथ विभाग के निर्देशानुसार ऐसे वीक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel