सासाराम ऑफिस. रोहतास महिला कॉलेज में छात्र संवर्धन कार्यक्रम (एसआइपी) के तीसरे दिन विविध शैक्षणिक, मानसिक व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य छात्राओं को कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराना और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा. कार्यक्रम के पहले सत्र में छात्राओं को एनसीसी, एनएसएस, कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोजेक्ट्स और खेल गतिविधियों से अवगत कराया गया. सर्वप्रथम, कॉलेज के एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर ने एनसीसी का इतिहास, उद्देश्य और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इसके पश्चात एनसीसी पर आधारित एक प्रेरणादायक वीडियो दिखाया गया, जिसमें एक एनसीसी कैडेट ने अपने अनुभव साझा किये. इसके बाद, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव ने एनएसएस की कार्यप्रणाली, इतिहास और कॉलेज में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी. राष्ट्रीय शिविरों में भाग ले चुकी स्वयंसेविकाओं ने नये बैच की छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किये और उन्हें एनएसएस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. डॉ कुमार गौरव ने देश के विकास में स्वयंसेवकों की भूमिका विषय पर पीपीटी प्रस्तुत कर छात्राओं को जागरूक किया. इसके अलावा डॉ छाया कुमारी ने एनएसएस के महत्व पर विशेष चर्चा की. खेल गतिविधियों पर बात करते हुए सेमेस्टर पांच की छात्रा तृप्ति चौबे, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, ने खेलों के महत्व और कॉलेज में खेल के अवसरों पर विस्तार से बताया. दूसरे सत्र में मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रिय कुमारी, डॉ शशि बाला और डॉ रेखा कुमारी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष काउंसेलिंग सत्र का आयोजन किया गया. डॉ प्रिय कुमारी ने कॉलेज की छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर पीपीटी प्रस्तुत की. इस अवसर पर 2025-29 बैच की छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित एक प्रेरक लघु नाटक का मंचन किया. इसके साथ ही एनइपी सेल के संयोजक ने छात्राओं से संवाद करते हुए करियर और स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि पूर्व बैचों (2023-27 व 2024-28) की तरह इस बार भी स्किल डेवलपमेंट कार्यशालाओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. तीसरे सत्र में नये बैच की छात्राओं ने अपनी भावनाएं व अनुभव साझा किये. अंत में धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ पम्मी कुमारी ने किया. कार्यक्रम में डॉ विष्णु लोक बिहारी श्रीवास्तव, डॉ शशि बाला, डॉ रेखा कुमारी, डॉ छाया कुमारी सहित अन्य शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

